धनबादः उपायुक्त वरुण रंजन ने गोविन्दपुर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में चल रहे सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. उपायुक्त वरुण रंजन और डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने गुरुवार को गोविन्दपुर प्रखंड के तिलैया और बिराजपुर और मनियादिह पंचायत के दर्जनों गांवो में चल रहे सरकारी योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. मनरेगा और डीएमएफटी फंड से बन रहे तालाबों, स्कुलों के परिसर, बिल्ड़िंग, बकरी सेड और कुआं का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी गोविन्दपुर बीडीओ संतोष कुमार भी मौजुद रहे. उपायुक्त ने योजनाओं में अनियमित्ता की शिकायत पर पदाधिकारीयों को फटकार लगाई. साथ ही समय पर योजनाओं को धरातल पर उतारने का आदेश भी दिया.