धनबादः विस्थापित विकास संघर्ष समिति के बैनर तले विस्थापितों ने अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में एनटीपीसी का काम-काज बंद करने की घोषणा की है.
बता दें कि पिछले ग्यारह माह से विस्थापितों का आन्दोलन जारी है. इस बीच दो बार समस्यायों के समाधान करने का आश्वासन दिया गया. लेकिन विस्थापितों की समस्यायों का समाधान नहीं निकला.आखिरकार विस्थापितों ने फिर से संधर्ष का रास्ता चुन लिया है.
विस्थापितों का कहना है कि एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से दिया गया हर आश्वासन झूठा निकला. दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे विस्थापितों ने एनटीसीपी का सम्पूर्ण काम-काज बन्द करने की धमकी दी है.
आगजनी के बाद पेचीदा हुआ एनटीपीसी और रैयतों का मामला, प्रबंधन ने मांग मानने से किया इंकार