मुख्यमंत्री नीतीश के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने ली तैयारियों का जायजा

गया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री के द्वारा कल विभिन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा, जिसको लेकर जिला प्रशासन जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुट गया है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा आज सीताकुंड पथ पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी हिमांशु, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, टाउन डीएसपी सहित के अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अतिआवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम द्वारा बताया गया कि कल बिहार के मुख्यमंत्री के आगमन होने जा रहा है, उनके द्वारा शुक्रवार को कई विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिपर्ट भवन, सीता कुंड पथ, 1100 बेड का धर्मशाला और बीटीएमसी भवन का उद्घाटन में कई विकास के योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: