Khunti- भगवान बिरसा मुंडा के जिले खूंटी की जनता आज भी भगवान भरोसे जीने को मजबूर हैं.
आज भी दूर दराज इलाकों के ग्रामीणों को अस्पताल ले जाने के लिए चार कंधों की जरूरत पड़ती है.
वो भी बारिश में भीग कर वनई नदी पार कर अस्पताल जाना पड़ता है.
वनई नदी पार कर लोग पहुंचते हैं अस्पताल
कुछ ऐसा ही हाल है तोरपा प्रखंड अंतर्गत फटका पंचायत का.
फटका-फडिंगा गांव के लोगों के लिए आज भी नदी को पार कर ही जिला मुख्यालय तक पहुंचना पड़ता है,
यहां की जिंदगी दौड़ती नहीं बल्कि नदी की धारा पर तैरती है.
अगर कोई बीमार पड़ जाए तो अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस से नहीं
बल्कि पानी की धारा को तैरकर अस्पताल तक ले जाया जाता है,
यह किसी एक गांव की कहानी नहीं बल्कि वनई नदी के आसपास के दर्जनों गांव का यही हालात है,
आज भी कोई अगर बीमार होता है तो उन्हें चार कंधों के भरोसे कुर्सी पर बिठाकर नदी पार कराया जाता है.
झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री और डीसी के नाम एक ज्ञापन दिया है.
इसमें लिखा गया है कि वनई नदी पर पुल की मांग पिछले कई वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है.
लोगों ने इस बार राज्यपाल, मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र के माध्यम से पुल निर्माण की मांग की है.
अगर जल्द ही इसपर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.
Highlights

