रांची: राजधानी रांची में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को 53 सैंपलों की जांच में 2 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।
पिछले कुछ दिनों में संक्रमण दर में हल्की मगर चिंताजनक बढ़ोतरी देखी गई है। गुरुवार को 20 सैंपलों की जांच में 6 लोग संक्रमित पाए गए थे, जबकि बुधवार को 27 सैंपलों में से 7 संक्रमित मिले थे। इस प्रकार बीते तीन दिनों में कुल 100 सैंपलों की जांच में 15 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
अब तक 505 लोगों की हो चुकी जांच
सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रांची जिले में अब तक कुल 505 लोगों की कोविड जांच की जा चुकी है, जिनमें से 39 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि अधिकतर मरीज 5 से 7 दिनों में स्वस्थ हो रहे हैं और किसी भी गंभीर लक्षण की सूचना नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग सतर्क, निगरानी और ट्रेसिंग जारी
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटी हुई है। विभाग द्वारा संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर जांच की जा रही है ताकि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ा जा सके।
नागरिकों से की गई सावधानी बरतने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर आम नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतें। विभाग ने खासकर भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने, मास्क पहनने, हाथ धोने और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों की चेतावनी
हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण दर को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। त्योहारों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के सीजन को देखते हुए सतर्कता बरतना आवश्यक है।