Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

सम्राट ने कहा- बिहार में जितनी भी घटनाएं हुई है सभी में यादव जाति का सहयोग

[iprd_ads count="2"]

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एक निजी चैनल के इंटरव्यू में बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जितनी भी घटनाएं हुई है, सभी घटनाओं में यादव जाति का सहयोग है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सभी अपराधियों को संरक्षक दिए हुए हैं। सम्राट ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने जंगलराज को खत्म कर राज्य के हर कोने में विकास किया है।

तेजस्वी यादव सिर्फ नाम के राजकुमार हैं, वो जनता के नेता नहीं हैं – सम्राट

सम्राट ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ नाम के राजकुमार हैं, वो जनता के नेता नहीं हैं। असली सत्ता तो लालू जी के हाथ में रही है। उनके 15 साल के शासन में विकास नहीं, सिर्फ गुंडाराज और भ्रष्टाचार फला-फूला था। कांग्रेस और लालू जी के राज में पूरा डंप हो गया बिहार, जिसके चलते पूरी स्थिति बिगड़ गई। बिहार में राजद का नाम सुनते ही महिलाएं समझ जाती हैं कि उन्हें क्या करना है। लालू यादव और राजद के शासन में जिस तरह की गुंडागर्दी थी, लोग उससे परेशान रहे हैं।

यह भी देखें :

बिहार के अपराध पर तोड़ी चुप्पी

डिप्टी सीएम सम्राट का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मुंगेर में भी अपराधी का एनकाउंटर भी कर दिया गया। बिहार में कोई भी आरोपी नहीं बचेगा। तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि गोली चलाने वालों के नाम मोदी यादव, सुरेंदर यादव और श्याम बिहारी है। सब समझ रहे हैं अपराधी कौन हैं?

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने की मुख्य सचिव व DGP के साथ विधि-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक…

विवेक रंजन की रिपोर्ट