पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रण लिया है कि एक-एक बिहारी को बिहार में रोजगार दिलाने का काम करूंगा। बिहार के युवा यहीं पढ़ें, उन्हें यहीं रोजगार मिले ये मेरा संकल्प है। हमारी सरकार एक करोड़ नौकरी और रोजगार के लिए लगातार काम कर रही है। जनता से किया गया यह वादा अगले पांच साल में हम हर हाल में पूरा करेंगे। इसके लिए अलग से एक विभाग भी बनाया गया है।
सम्राट पटना के नेउरा स्थित एबीसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम गूंज में युवाओं को संबोधित कर रहे थे
सम्राट चौधरी पटना के नेउरा स्थित एबीसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम गूंज में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने बिहार की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध को ज्ञान, भगवान महावीर और गुरु गोविंद सिंह का अवतरण इसी धरती पर हुआ।

उपमुख्यमंत्री ने कहा- बिहार की धरती ज्ञान और कुर्बानी की धरती रही है
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की धरती ज्ञान और कुर्बानी की धरती रही है और अब समय है उस गौरवशाली इतिहास को वापस लाने का। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बिहार के लोगों को बिहार में ही रोजगार दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल सफाई अभियान शुरू किया गया है और आगे एक-एक अपराधी को जेल भेजा जाएगा। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। दानापुर से इसकी शुरुआत हो चुकी है।
सम्राट चौधरी ने कहा- बिहार के लोग अच्छे हैं और सुशासन में विश्वास रखते हैं
चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग अच्छे हैं और सुशासन में विश्वास रखते हैं। चंद लोग अपने कर्मों से बिहार की छवि खराब करते हैं, जबकि असल पहचान सृजन करने वालों की है। उन्होंने कहा कि बिहारी देश के हर हिस्से को बसाने की क्षमता रखते हैं चंडीगढ़ हो या दिल्ली इन्हें बसाने में बिहार का बड़ा योगदान है। अब बिहार को बदलने का काम किया जा रहा है ताकि लोगों को बाहर मजदूरी के लिए न जाना पड़े।

कभी बिहार में महज 6 मेडिकल कॉलेज थे, गिनती के इंजीनियरिंग कॉलेज था – उपमुख्यमंत्री
शिक्षा और कौशल विकास को बदलाव की धुरी बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कभी बिहार में महज छह मेडिकल कॉलेज थे, गिनती के इंजीनियरिंग कॉलेज था। आज हर जिले में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने का काम हो रहा है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई मात्र 10 रुपए फीस पर कराई जा रही है। पॉलिटेक्निक कॉलेजों की संख्या 13 से बढ़कर 53 हो गई है। युवाओं से उन्होंने अपील की कि वे कॉलेज में मन लगाकर पढ़ें, अपने-अपने क्षेत्र में नाम रोशन करें क्योंकि सही मायनों में वही बिहार के ब्रांड एंबेसडर हैं।
बिहार तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है – सम्राट चौधरी
उन्होंने कहा कि सरकार ने साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता की व्यवस्था इसलिए की है ताकि कोई भी बच्चा आर्थिक अभाव में पढ़ाई से वंचित न रहे। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए रोजगार और आर्थिक मदद दी जा रही है। उद्योग नीति के जरिए बिहार को उद्योग का हब बनाने की कोशिश हो रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। कभी राज्य का बजट छह हजार करोड़ था, जो अब बढ़कर तीन लाख सत्रह हजार करोड़ रुपए हो गया है। यह बदला हुआ बिहार है और यह बदलाव युवाओं की मेहनत और कर्मठता से संभव हुआ है।
अंशु झा की रिपोर्ट
Highlights

