Monday, September 8, 2025

Related Posts

सम्राट ने कहा- सासाराम से जीत होगी अविराम

सासाराम : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज सासाराम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रोहतास के तिलौथु में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। सम्राट के साथ पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे। उन्होंने लोगों से फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सासाराम से जीत होगी अविराम। उन्होंने कहा कि एक समय था जब सोनिया गांधी स्विच ऑन नहीं करती थी तब तक पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कुछ बोलते भी नहीं थे। पाकिस्तान की सेना आती थी और भारत की सेना का सिर काट कर चली जाती थी और यह लोग टुकर- टुकर ताकते रह जाते थे। आज का भारत है दुनिया में दहाड़ने वाला भारत है जिसका नेतृत्व मोदी जी कर रहे हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि अब अगर पाकिस्तान की तरफ से एक चुटपुटिया बम भी फेंका जाएगा तो भारत उसका मुहतोड़ जवाब देता है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सावन में गरीब का एक बेटा हेलीकॉप्टर में बैठकर मछली खाया, जिस कारण उसे भगवान का श्राप लगा है। मछली का कांटा ऐसा पेट में अटका कि 34 साल का युवक व्हीलचेयर पर आ गया।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान जैसे देश को ठंडा कर दिया है, ऐसे में यहां के भी कुछ लोगों को ठंडा करने की जरूरत है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले डेढ़ साल तक बिहार में डबल इंजन की सरकार है ऐसे में बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया या तो बिहार छोड़कर भाग जाएं नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद का लालटेन सिर्फ अपने परिवार के लिए ही जलता है। वैसे भी अब बिहार लालटेन युग से बाहर निकल चुका है, तो लालटेन को समाप्त कर देने की जरूरत है।

यह भी पढ़े : जहानाबाद नड्डा तो काराकाट पहुंचे शाह, बोले- मोदी के नेतृत्व में होने जा रही है एकतरफा जीत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe