मां भद्रकाली के दरबार में सम्राट, राज्य की समृद्धि के लिए की पूजा अर्चना

मां भद्रकाली के दरबार में सम्राट, राज्य की समृद्धि के लिए की पूजा अर्चना

पटना : शारदीय नवरात्र चल रहा है। आज यानी नौ अक्टबूर को सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। 12 अक्टूबर को विजयादशमी मनाई जाएगी। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पटना के बोरिंग रोड स्थित मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। सम्राट के साथ बीजेपी के कई नेता भी मौजूद थे। सम्राट ने मां भद्रकाली में पूजा अर्चना की। सातवें दिन आम लोगों के लिए मां दूर्गा का पट खोल दिया जाता है। सम्राट ने मां दुर्गा की आराधना करके बिहार की खुशहाली, समृद्धि की कामना की और राज्य में आर्थिक रूप से विकास और सुशासन स्थापित हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार और देश आगे बढ़ेगा, मैं मां से कामना किया हूं।

कांग्रेस पार्टी अब हारने के लिए जानी जाती है – सम्राट

हरियाणा की हार पर कांग्रेस के द्वारा सवाल खड़ा करने पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब हारने के लिए जानी जाती है। कांग्रेस पार्टी इस लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जिस तरह हरियाणा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास व्यक्त किया, इसके लिए मैं हरियाणा की जनता को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस के साथ जाएगा तो डूबेगा, कन्फर्म रहिए। बीजेपी के द्वारा सरकारी संपत्ति के चोरी की आरोप पर तेजस्वी यादव का बयान की कोर्ट में घसीटेंगे। गलत आरोप लगाया जा रहा है। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि हमको पता भी नहीं है क्या हो रहा है, जहां उनको जवाब देना है देते रहे।

यह भी पढ़े : शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की अलग-अलग प्रतिमाएं, पूजा में लग रही चार चांद

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: