Bokaro: सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3C में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। आवास संख्या 172, जहां शुभम श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ रहते हैं, वहां चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने गया था और घर पूरी तरह खाली था।
लौटते ही उड़ा परिवार का होश:
देर रात बारात से लौटने के बाद जैसे ही परिवार ने मुख्य दरवाज़ा खोला, अंदर का नज़ारा देखकर सभी दंग रह गए। अलमारियां टूटी हुई थीं, कमरों में सामान बिखरा पड़ा था, कीमती ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अन्य महंगी वस्तुएं गायब थीं। पीड़ित शुभम श्रीवास्तव के अनुसार, चोर सोने-चांदी के गहने, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान ले गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस को संगठित गिरोह पर शकः
सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि—घटना में एक संगठित चोरों का गैंग शामिल हो सकता है। चोरों ने पहले से घर की रेकी की थी। परिवार के बाहर जाने की जानकारी पहले से होने की संभावना है। पुलिस फिंगरप्रिंट और अन्य सबूतों को जुटाकर आगे की जांच में जुट गई है। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।
इलाके में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवालः
घटना के बाद सेक्टर 3C और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में रात में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने से आपराधिक घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने और अपने घरों में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की अपील की है।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights

