Chapra– बिहार में चुनावी हिंसा पर विराम लगता नहीं दिख रहा, हर दिन समर्थकों के बीच भिड़ंत की खबर आती है या फिर जीत या हार के बाद एक दूसरे पर हमले की खबरें अखबार की सुर्खियां बन रही है.
ताजा मामला माँझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत की है, जहां मुखिया पद पर निर्वाचित आरती देवी के ससुर को अपराधियों ने गोली मार दी. नरवनपुर पुल के समीप स्थित मुर्गी पालन केंद्र में सोते हुए मथुरा यादव को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. गंभीर रुप से घायल अवस्था में मथुरा यादव को एकमा के निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहाँ से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. भागते अपराधियों ने माँझी थाना क्षेत्र के धनी छपरा गाँव निवासी प्रकाश सिंह को भी अपना निशाना बनाया, जिसे सदर अस्पताल लाया गया, जिसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि माँझी थाना की पुलिस ने भाग रहे अपराधियों का पीछा करना प्रारंभ किया और इसकी सूचना वायरलेस से जिला मुख्यालय को भी दिया. जिसके बाद रिविलगंज, थाना पुलिस और एसआईटी ने अपराधियों की घेराबंदी की. रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना के समीप अपराधियों और पुलिस टीम में भिड़ंत भी हुई. लेकिन कुहासे का फायदा उठाते हुए अपराधी फरार होने में सफल तो हो गए. बताया जा रहा है कि एक अपराधी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है, लेकिन पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
गोलीकांड की सूचना मिलते ही माँझी से विधायक डॉ सत्येंद्र यादव और एकमा विधायक श्रीकांत यादव भी घायलों का हालचाल लेने नर्सिंग होम पहुंचे.
रिपोर्ट-रंजीत
अपराधियों ने महंत को मारी गोली, घायल अवस्था में मगध मेडिकल कॉलेज रेफर