दो लोग गंभीर रूप से घायल
गिरिडीह : गिरिडीह के पचम्बा थाना इलाके के कल्याणडीह में बच्चों की लड़ाई के बाद मामला इतना बढ़ा की मामला दो भाईयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें सोमवार की देर रात 50 वर्षीय मनोज साहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 70 वर्षीय बड़े भाई किस्तों साहू और उसकी बेटी प्रभा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
घटना देर रात साढ़े 9 बजे का बताया जा रहा है. जब मनोज साहू की बेटी शिला देवी की बेटी और किस्तों साहू की बेटी प्रभा देवी की बेटी मुहल्ले के एक मंदिर में खेल रही थी. इसी दौरान दोनों बच्चों के बीच हुए विवाद इतना बढ़ा की उसमें दोनों तरफ के परिजन आ गए. विवाद मारपीट तक पहुंच गया.
इसके बाद दोनों तरफ से लाठी और चाकू बाजी तक हो गया. इस दौरान चाकू मनोज साहू को लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी पहुंचे. पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट : आशुतोष श्रीवास्तव