धनबाद : स्कॉर्पियो में लगी आग – सिंदरी रेलवे स्टेशन के निकट एक टूर एंड ट्रैवल्स की तेज
रफ्तार स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
हालांकि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर अपनी जान बचा ली.
स्कॉर्पियो में लगी आग: ऐसे लगी गाड़ी में आग
घटना के संबंध में उक्त स्कॉर्पियो चालक सिन्दरी निवासी जमशेद खान ने बताया कि महिन्द्रा स्कॉर्पियो
संख्या जे एच 10 बी एन 6370 से डोमगढ़ स्थित ट्रैवल्स कंपनी के कार्यालय से शहरपुरा बाजार जा रहे थे.
तभी उक्त चलते वाहन के बैट्री में अचानक से ब्लास्ट होने से वाहन में आग लग गई.
आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे.
हर्ल की दमकल वाहन आने पर आग पर काबू पाया गया. वाहन में सिर्फ चालक था,
अगर अन्य कोई अधिकारी होते तो बड़ी घटना घट जाती.
स्कॉर्पियो में लगी आग: शहरपुरा बाजार जा रहा था स्कार्पियो
सिंदरी स्टेशन के समीप सिंदरी गौशाला मुख्य सड़क पर जय माता दी टूर एंड ट्रैवल्स की चलती स्कॉर्पियो में आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. इस आगजनी में स्कॉर्पियो वाहन के आगे का बोनट का हिस्सा जल गया. घटना के संबंध में स्कॉर्पियो चालक सिंदरी निवासी जमशेद खान ने बताया कि डोमगढ़ स्थित ट्रैवल्स कंपनी के कार्यालय से शहरपुरा बाजार जा रहे थे. तभी बैट्री में अचानक से ब्लास्ट होने से वाहन में आग लग गई. वाहन में आग लगते ही आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. इसके बाद हर्ल की दमकल वाहन के आने पर आग पर काबू पाया गया. वाहन में सिर्फ चालक था, जो बाल-बाल बच गया.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल