हजारीबाग: दीपों का त्योहार दीपावली पे हजारीबाग शहर के विभिन्न पटाखे के स्टॉल पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड देखी जा रही है। आपको बताते चले कि इस बार पटाखे के स्टॉल पर इको फ्रेंडली पटाखे भी बिक्री की जा रही है । साथ ही साथ कई ऐसे पटाखे हैं जो बिना प्रदूषण के भी उपलब्ध है।
पटाखे के स्टॉल पर विशेष कर खरीदार अपने बच्चों के संग पहुंच रहे हैं। वहीं बच्चे अपनी पसंदीदा पटाखा जैसे फुलझड़ी, छुरछुरी और मिर्च पटाखे के अलावे स्नेक्स इत्यादि खरीद रहे हैं। बता दे कि कल दीपावली त्यौहार को लेकर बच्चों के अलावा अन्य लोग जमकर आतिशबाजी भी करेंगे और हर्सोल्लास के साथ दीपावली त्यौहार को मनाएंगे।