नगर पंचायत सिलाव के बोर्ड की पहली बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

नगर पंचायत सिलाव के बोर्ड की पहली बैठक संपन्न

NALANDA: नालंदा में नगर पंचायत सिलाव के सभागार कक्ष में नव गठित बोर्ड की पहली बैठक मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में आहूत की गई. बैठक में मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद सहित सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद एवं कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. करीब दो घंटो तक हुई बैठक में राशन वितरण, साफ सफाई, घर – घर नल जल योजना स्ट्रीट लाइट आदि मुद्दों पर चर्चाएं की गई.

22Scope News

पीडीएस, बिजली और नल जल एवं साफ सफाई का मुद्दा पर हुई चर्चा

मुख्य पार्षद जय लक्ष्मी ने बैठक में सभी वार्ड पार्षद को अपने- अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास के लिये योजनाओं की जानकारी लिखित रूप से सदन में देने को कहा ,ताकि उसे समाहित कर क्रियान्वयन किया जा सके. मुख्यपार्षद ने इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी नगर पंचायत का आर्थिक रीढ़ टैक्स होता है, उन्होंने नगर के विकास के लिये नगर वासियों से निर्धारित टैक्स का भुगतान करने की अपील की.

वहीं नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों को कई अहम जानकारी दी. कुछ सदस्यों के द्वारा स्थायी सशक्त कमिटी की अनुशंसा को लेकर आपत्ति जताने पर उन्होंने बताया कि उक्त पांच सदस्यीय समिति में मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के अलावे तीन पार्षदों की अनुशंसा मुख्यपार्षद के द्वारा किया जाता है। वार्डपार्षदों के द्वारा कचरा प्रबंधन , साफ सफाई सहित अन्य मुद्दों के बारे में जानकारी दी.


वार्ड पार्षदों ने योजनाओं की मांगी जानकारी


वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद विकाश कुमार ने आय की प्रति सदन से मांगी. उन्होंने नगर पंचायत में साफ सफाई कर्मियों की संख्या एवं उनके ड्रेस की व्यवस्था की बात कही. साथ ही साथ कहा कि वार्ड में खेल मैदान की व्यवस्था हो और बिजली की व्यवस्था सही रखने की बात कही.

कुछ वार्ड पार्षद ने डोर टू डोर कचरा प्रबंधन का भी मुद्दा उठाया.

वार्ड संख्या 06 के वार्ड पार्षद रंजीत गुप्ता ने वार्ड में अधूरी नल जल कनेक्शन

को अविलम्ब पूर्ण करने की बात रखी, साथ ही सुबह में सिलाव बायपास

पर ट्रैफिकिंग के मामलों को उठाया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि

नगर पंचायत के द्वारा एक प्लम्बर की बहाली होनी चाहिये जिससे

अचानक पेयजल आपूर्ति में आये व्यवधान को आसानी से दूर किया जा सके.
वहीं वार्ड पार्षद के द्वारा नगर क्षेत्र में जन वितरण

प्रणाली दुकानदारों की मनमानी पर रोक लगाने का मुद्दा भी उठाया गया.

रिपोर्ट : रजनीश

Share with family and friends: