Bihar Jharkhand News

कल्याणपुर मोहल्ले के सैकड़ों घरों में घुसा नाले का गंदा पानी

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

डेल्हा के कल्याणपुर मोहल्ले में सैकड़ों घरों में घुसा नाले का गंदा पानी, लोगो को घर से निकलना हुआ मुश्किल, किया सड़क जाम


GAYA : गया शहर के डेल्हा के कल्याणपुर मोहल्ले में सैकड़ों घरों में नाले का गंदा पानी घुस गया है. पूरा मोहल्ला नाले के पानी से जलमग्न हो चुका है इस कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, इसकी शिकायत कई बार नगर निगम जाकर किया गया था.


‘कुछ दिनों पूर्व भी नगर निगम का किया था घेराव’


कुछ दिन पूर्व भी नगर निगम का घेराव भी किया गया था. नगर निगम की ओर से समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया था लेकिन सिर्फ खानापूर्ति कर काम को निपटा दिया गया. एक बार फिर मंगलवार देर रात से नाले का गंदा पानी घरों में घुसना शुरू हो गया था जिसके बाद लोग आक्रोशित होकर कल्याणपुर ओवरब्रिज को घंटो जाम कर दिया.


नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप


लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार अधिकारियों को सूचना दिया गया लिखित आवेदन दिया गया बावजूद लोग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं लोगों ने बताया कि शहर के कई मोहल्ले का गंदे नाली का गंदा पानी इस और मोड़ दिया गया है जिसके कारण इस मोहल्ले में नाली का पानी भर गया है. वहीं स्थानीय डेल्हा थाना के पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी है.

रिपोर्ट : आशीष

Recent Posts

Follow Us