Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

औराई विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहा अतरार घाट पुल का शिलान्यास, विकास की नई राह पर बढ़ेगा इलाका

मुजफ्फरपुर : औराई विधानसभा क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित अतरार घाट पुल का शिलान्यास राज्य के उपमुख्यमंत्री के कर-कमलों से होने जा रहा है। इस पुल के निर्माण से क्षेत्र की जीवनरेखा कही जाने वाली यह सड़क सुविधा अब नई रफ्तार पकड़ेगी। दशकों से पुल की अनुपस्थिति के कारण जहां ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ता था, वहीं अब महज कुछ ही किलोमीटर का सफर तय कर आसानी से प्रखंड कार्यालय तक पहुंचा जा सकेगा।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

‘अतरार घाट पर बनने वाले इस पुल के तैयार होने के बाद 30 किलोमीटर की दूरी घटकर मात्र 3 किलोमीटर रह जाएगी’

जानकारी के अनुसार, अतरार घाट पर बनने वाले इस पुल के तैयार होने के बाद 30 किलोमीटर की दूरी घटकर मात्र तीन किलोमीटर रह जाएगी। इससे न केवल स्थानीय लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। स्थानीय विधायक रामसूरत राय को जनता इस उपलब्धि का श्रेय दे रही है। पुल की घोषणा के बाद से ही गांव-गांव में लोग जश्न मना रहे हैं और विधायक के समर्थन में ‘जय जयकार रामसूरत राय’ के नारे गूंज रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अतरार घाट पुल के निर्माण से क्षेत्र का नक्शा बदल जाएगा और विकास की धारा गांव-गांव तक पहुंचेगी।

यह पुल क्षेत्र के लाखों लोगों की वर्षों की मांग थी – विधायक रामसूरत राय

विधायक रामसूरत राय ने कहा कि यह पुल क्षेत्र के लाखों लोगों की वर्षों की मांग थी। उन्होंने उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने क्षेत्र की पीड़ा को समझा और लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान किया। उन्होंने दावा किया कि पुल के निर्माण से न केवल आवागमन में सहूलियत होगी, बल्कि कृषि और व्यवसाय को भी नई रफ्तार मिलेगी। उधर, प्रखंड के व्यापारियों, किसानों और विद्यार्थियों ने भी पुल निर्माण को ऐतिहासिक कदम बताया।

प्रखंड कार्यालय तक पहुंचने के लिए हमें 25-30 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था – स्थानीय निवासी

स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने कहा कि पहले प्रखंड कार्यालय तक पहुंचने के लिए हमें 25-30 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था। अब पुल बन जाने से महज तीन किलोमीटर में ही काम हो सकेगा। यह हमारे लिए बड़ी राहत है। पुल निर्माण को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

यह भी देखें :

‘अतरार घाट पुल बनने से न केवल औराई विधानसभा बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी विकास का सीधा लाभ मिलेगा’

स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मानना है कि अतरार घाट पुल बनने से न केवल औराई विधानसभा बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी विकास का सीधा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी, बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल-कॉलेज जाना सरल होगा और किसानों की फसलें जल्द ही बाज़ार तक पहुंच सकेंगी। अतरार घाट पुल के शिलान्यास के साथ ही औराई क्षेत्र के लोगों की बरसों पुरानी उम्मीद पूरी होने जा रही है। यह पुल क्षेत्र को नई रफ्तार और नई दिशा देगा, जिसकी गूंज आने वाले वर्षों तक सुनाई देगी।

यह भी पढ़े : पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने मंत्री नीतीश मिश्रा का जताया आभार, कहा…

अंशु झा की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe