निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिरा, 2 दिन पहले ही हुआ था ढलाई

निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिरा, 2 दिन पहले ही हुआ था ढलाई

मधुबनी : मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड के भूतही नदी पर निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिरा। दो दिन पहले ही गर्डर का ढलाई हुआ था। मधेपुर प्रखंड के भेजा कोशी बांध चौक से महपतिया मुख्य सड़क में ललवारही निकट का मामला है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। गर्डर के लिए को सेंट्रिंग बनाया गया था तेज पानी में बह जाने से यह घटना हुई।गर्डर गिरने की बात को लोगों ने अफवाह की तरह फैलाया की पुल गिर गई है। मधेपुर प्रखंड के भूतही बालन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ा।

यह भी पढ़े : हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अमर कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: