रांची: राजधानी रांची में मंगलवार सुबह स्कूल जा रही एक 5वीं कक्षा की छात्रा का अगवा कर लिए जाने की सनसनीखेज घटना के बाद अब राहत की खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने छात्रा को रामगढ़ जिले के कुजू इलाके में छोड़ दिया है। यह दावा विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है, हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।
सुबह-सुबह घटी सनसनीखेज वारदात
घटना सुबह करीब 7:00 से 7:30 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब बिशप वेस्टकोट स्कूल की एक छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली थी। डोरंडा ओवरब्रिज के पास पहले से घात लगाए बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने एक सफेद वैन से उतरकर बच्ची को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने हवा में फायरिंग भी की, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
चाचा ने बताया – हमारी आंखों के सामने उठा ले गए
अपहृत बच्ची के चाचा ने बताया कि घटना उनकी आंखों के सामने घटी। उन्होंने कहा, “हमारी कुछ समझ में आता, उससे पहले ही वे लोग बच्ची को खींचकर वैन में डाल चुके थे।” उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन उनका सहयोग कर रहा है और सभी स्तरों पर बच्ची को खोजने की कोशिशें की जा रही हैं।
रामगढ़ के कुजू में छोड़ा गया बच्ची को
सूत्रों का दावा है कि पुलिस की तत्परता और दबाव के कारण अपहरणकर्ताओं ने बच्ची को रामगढ़ के कुजू इलाके में छोड़ दिया। बच्ची को छोड़ने के पीछे अपहरणकर्ताओं की मंशा स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि पुलिस ने तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज के जरिए तेजी से उन तक दबाव बनाया था।
संदिग्ध वाहन का नंबर सामने आया
इस पूरे मामले में किडनैपर्स के वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर JH01FU6874 बताया गया है। यह जानकारी अब पुलिस जांच का केंद्र बिंदु बन चुकी है और संभावित गाड़ी की तलाश में आसपास के जिलों में अलर्ट कर दिया गया है।
पुलिस अभी तक मौन, जांच जारी
डोरंडा थाना प्रभारी से संपर्क करने पर उन्होंने घटना से इनकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने कोई आधिकारिक बयान देने से मना कर दिया। वहीं चुटिया थाना की ओर से मामले की पुष्टि की गई है और जांच तेज़ कर दी गई है। कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बच्ची से बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
शहर में बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने राजधानी में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। स्कूल समय और व्यस्त इलाके में इस तरह की वारदात ने अभिभावकों के मन में गहरी चिंता पैदा कर दी है।
स्थानीय लोगों की मांग – दोषियों की जल्द गिरफ्तारी हो
घटना के बाद स्थानीय लोगों और छात्र के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और राजधानी में बच्चों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
Highlights