मैया योजना अपडेट: सत्यापन के बाद भी नहीं मिले पैसे, सरकार ने जारी किया WhatsApp नंबर, 24 घंटे में होगा समाधान”

रांची: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मैया योजना के अंतर्गत कई लाभार्थी महिलाएं 10वीं किस्त की प्रतीक्षा कर रही हैं। हालांकि कई महिलाओं ने यह शिकायत की है कि उनका आवेदन सत्यापित हो चुका है, सभी त्रुटियाँ भी दूर कर दी गई हैं, फिर भी उनके बैंक खातों में मई और जून महीने की किस्त ₹2500 अब तक नहीं पहुंची है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, मई महीने की राशि 30 जून के बाद ट्रांसफर की जाएगी। इसी बीच उन महिलाओं के लिए राहत की खबर सामने आई है जो बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर काट रही थीं। अब महिलाएं अपनी समस्याएं सीधे WhatsApp पर दर्ज करा सकती हैं। इसके लिए सरकार ने साथी पोर्टल की ओर से एक आधिकारिक WhatsApp नंबर 9430328080 जारी किया है। इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराने पर 24 घंटे के भीतर समाधान का दावा किया गया है।

महिलाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका राशन कार्ड eKYC से अपडेटेड हो, आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो और DBT खाता सक्रिय हो। जिन महिलाओं के दो बैंक खाते हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि एक खाता बंद कर केवल एक ही सक्रिय खाता रखें ताकि किस्त का भुगतान आसानी से हो सके।

वर्तमान में योजना की वेबसाइट और पोर्टल में भी तकनीकी समस्याएं सामने आई हैं, जिससे ऑनलाइन स्थिति जांचने में कठिनाई हो रही है। ऐसे में WhatsApp विकल्प उन महिलाओं के लिए फायदेमंद हो सकता है जिन्हें सत्यापन के बाद भी भुगतान नहीं मिल पा रहा है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img