रविशंकर के घर पहुंचे राज्यपाल, कहा- उनका स्वागत-अभिनंदन कर मन बहुत हुआ अभिभूत

पटना : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से उनके आवास पर मिलने आए। इस दौरान दोनों में करीब एक घंटे मुलाकात हुई। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि रविशंकर प्रसाद हमारे मित्र हैं इनको हम फोन कर रहे थे। पहले ही आना चाहते थे लेकिन वह यहां नहीं थे, तो आज आए हैं। मित्रता कोई नहीं नहीं है जमाने से उनसे मित्रता है।

सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का मेरे आवास पर आगमन हुआ। उनका स्वागत-अभिनंदन कर मन बहुत अभिभूत हुआ। मेरा पूर्ण विश्वास है कि आपके कार्यकाल में बिहार राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम योगदान देगा। आपका बहुत-बहुत अभिनन्दन। आरिफ साहब मेरे पुराने अंतरंग मित्र हैं। मैंने उनसे राजभवन में मिलने का समय मांगा था लेकिन उन्होंने कहा कि मैं पहले आपसे मिलने आपके घर आऊंगा। अभिभूत हूं ऐसा शिष्टाचार और संस्कार कम देखने को मिलता है। मुझे ये जानकर अत्यंत खुशी हुई कि उन्हें कुंभ मेले में गीता पर प्रवचन देने का कई प्रतिष्ठित आमंत्रण मिला है।

यह भी देखें :

वहीं सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज आरिफ मोहम्मद खान साहब ने हमें अभिभूत किया है। जब पटना आए थे मैंने फोन किया फिर इनसे लंबी बात हुई। फिर कहा कि पटना आएंगे तो मिलेंगे। फिर केरल चले गए थे। रविशंकर ने कहा कि हमने उसने कहा कि आप 12, 13 और 14 जनवरी में जो समय आप दीजिए लेकिन उन्होंने कहा कि पहले मैं आपके घर आऊंगा। सांसद ने कहा कि बिहार को बहुत ही लायक राजपाल मिले हैं। आज जो वह खड़े है यह तो शिष्टाचार की प्रकाष्ठा है कि पहले मैं आऊंगा। उनका बहुत स्वागत और अभिनंदन है। यही आरिफ मोहम्मद खान साहब की पहचान है।

यह भी पढ़े : RJD के अपशब्द ट्वीट पर मंत्री नितिन का तंज, कहा- जिसके चाल-संस्कार वैसे उनसे क्या उम्मीद

महीप राज की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img