राज्यपाल राजभवन तो मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में करेंगे वोट

राज्यपाल राजभवन तो मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में करेंगे वोट

पटना : लोकसभा का चुनाव प्रचार-प्रसार खत्म हो गया है। कल यानी एक जून को आखिरी और सातवें चरण का मतदान होना है जबकि मतगणना चार जून को होना है। पटना प्रमंडल में आठ सीटों पर कल सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी। कल जिस लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है वो पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, जहानाबाद, बक्सर, काराकाट और सासाराम की सीटें हैं।

22Scope News

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ राजभवन के बगल गवर्नर कैंपस स्थित मिडिल स्कूल में वोट करेंगे जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर में वोड डालेंगे। वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजप्रताप यादव पटना के वेटनरी कॉलेज सुबह आठ ने नौ बजे के बीच मतदान करेंगे। वहीं टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा कदमकुआं के सेंट जेवियरियन स्कूल में वोट करेंगे। जबकि बीजेपी कैंडिडेट रविशंकर प्रसाद पटना वूमेंस कॉलेज बूथ पर सुबह नौ से 10 के बीच वोट करेंगे। वहीं एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव गोरिया टोली के एक बूथ पर सुबह साढ़े आठ से नौ के बीच वोट करेंगे जबकि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बुद्धा कॉलोनी में सुबह नौ से साढ़े नौ के बीच मतदान करेंगे।

यह भी पढ़े : राज्यपाल राजभवन तो मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में करेंगे मतदान

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: