Highlights
एक ही कमरे में सोए थे पति और पत्नी
बेंगाबाद (गिरिडीह) : शादी की दूसरी रात दूल्हे ने लगाई फांसी- जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के
चपुवाडीह में शादी की दूसरी रात को दूल्हे की संदेहास्पद मौत हो गई.
नव विवाहित जोड़ा रात को अपने कमरे में सोये थे, तभी दूल्हा द्वारा फांसी लगा लेने की बात सामने आयी.
परिजनों द्वारा आनन-फानन में फंदे से उतार कर उसे इलाज के लिए
अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हालांकि दूल्हा के घरवाले घटना को आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं.
सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. बेंगाबाद थाना प्रभारी ने मामला संदेहास्पद बताते हुए जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की बात कही है. बताया गया कि शादी की दूसरी रात को दोनों पति-पत्नी अपने कमरे में सोने गए थे. दोनों को कमरे में गए आधा घण्टा बिता था.
पति को फंदे से झूलता देख चिल्लाने लगी दुल्हन
इसी दौरान किसी बात को लेकर पत्नी अपनी बहन से फ़ोन पर बात करने लगी और बाहर बरामदे में आ गई, तभी पति अपने बेडरूम में पंखे के सहारे फंदे से झूल गया. जब पत्नी वापस कमरे में आई तो पति को फंदे से झूलता देख चिल्लाने लगी. तब जाकर घर के अन्य सदस्य आये और युवक को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए. घटना लगभग रात के बारह बजे की बताई जा रही है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के बाद दुल्हन एवं उसके परिजनों को बेंगाबाद पुलिस ने अपने अभिरक्षा में रखा है.
9 मई को हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार बेंगाबाद थाना अंतर्गत चपुआडीह के निवासी शंकर राम लोहानी के बड़े बेटे 28 वर्षीय संतोष लोहानी की शादी जमुआ के रहने वाले प्रह्लाद राम की बेटी पूजा कुमारी के साथ 9 मई को हुई थी. शादी के बाद लड़की विदाई कर अपने ससुराल चपुआडीह आ गई थ.। 10 मई की शाम लड़की के ससुराल में दउँगा और चौथारी का रस्म पूरा किया गया. रस्म के बाद दोनों नव विवाहित जोड़ा सोने के लिए अपने कमरे में गए थे. दुल्हन ने बताया कि कमरे में कुछ देर साथ बिताने के बाद वह फ़ोन पर अपनी बड़ी बहन से बात करते हुए बेडरूम से सटे दूसरे कमरे में आ गई थी. जब वह वापस बेडरूम में गई तो देखा पति पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ है.
दूल्हा के पिता ने बहु पर लगाया आरोप
इधर दूल्हा के पिता ने अपने बेटे द्वारा आत्महत्या करने की बात को नकार रहे हैं. उन्होंने घटना को लेकर दुल्हन पर गंभीर आरोप लगाया है. दूल्हा के पिता ने कहा कि उनके बेटे की हत्या की गई है. वहीं पूरे मामले पर बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि मामला संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
रिपोर्ट: चांद