गजब की दीवानगी : लालू जिंदाबाद के गीत बजते हीं स्टेज पर हीं नाचने लगा दूल्हा

कटिहार : राजनीति में अपने आकाओं के प्रति कार्यकर्ताओं में दीवानगी की कई कहानी आपने सुने होंगे। ऐसे में बात जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के क्रेज की हो तो आज भी नए दौर के युवाओं में लालू यादव की खास पहचान है। ऐसी ही एक तस्वीर कटिहार से सामने आया है। जहां राजद के युवा नेता वासुलाल जब दूल्हा बनकर शादी के मंडप पर थे तो उस दौरान डीजे के धुन पर जैसे ही ‘लालू यादव जिंदाबाद’ से जुड़ा हुआ गाना बजने लगा तो दूल्हा वासुलाल अपने आप को रोक नहीं पाए और जमकर जयमाला के स्टेज पर थिरकने लगे।

Goal 5 22Scope News

वासुलाल का Video सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है Viral

आपको बता दें कि फिलहाल राजद के युवा नेता वासुलाल का यह विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वासुलाल कहते हैं कि वह बचपन से ही लालू यादव के फैन रहे हैं। जब उनकी शादी में अचानक लालू यादव से जुड़ा हुआ गाना डीजे में बजने लगा तो अपने आप को रोक नहीं पाए। बताते चलें कि लालू यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं और उनके समर्थक चाहते हैं कि जल्द लालू यादव स्वस्थ होकर उनलोगों के बीच लौटे।

लालू की बेटी रोहिणी ने भी इस Video को किया शेयर

राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी व 2024 में सारण लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार रहीं रोहिणी आचार्य ने भी वासुलाल की वीडियो को अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। इसके बाद वीडियो को शेयर करते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा कि लालू यादव लोगों के दिलों में, भावनाओं और विचारों में बसते हैं। लालू यादव के लिए दीवानगी की हद तक लोगों में प्यार, मान व सम्मान की वजह से ही लालू के सामने दूसरे बौने दिखते हैं।

यह भी देखें :

आखिर कौन है डांस करने वाला शख्स?

राजद नेता रोहिणी आचार्य ने जो वीडियो शेयर किया है वो कटिहार के राजद के युवा नेता वासुलाल का बताया जा रहा है। वासुलाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वासुलाल अपनी शादी के दिन पूरी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। शादी के जश्न में सब ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर झूम रहे हैं। तभी डीजे पर अचानक लालू यादव के दिल में बसबले बाटे गाने के धुन बजने लगती है। गाना सुनकर वासुलाल खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर पूरे जोश के साथ डांस करने लगते हैं। दूल्हे को जोरदार डांस करता देख सब हैरान थे।

यह भी पढ़े : कटिहार के सिविल कोर्ट का बड़ा फैसला, पति को फांसी तो सास को मिली उम्रकैद की सजा…

रतन कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img