पूर्वी चंपारण: स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे और राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे। गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर एक दिन पहले पटना के प्रमंडल आयुक्त और डीएम एसएसपी ने तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में प्रमडंलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गई है। आम लोगों को जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा वहीं विशिष्ट लोगों के सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया है। बता दें कि गांधी मैदान में हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री झंडोत्तोलन करते हैं। इस समारोह में राज्यपाल समेत सभी मंत्री और गणमान्य लोग शामिल होते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर CBI के 18 अधिकारियों एवं कार्मिकों को विशिष्ट सेवा तथा सराहनीय सेवा पदक
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Independence Day
Independence Day