आरके सिन्हा ने कहा- बिहार में गरीब मेघावी बच्चों का IIT जाने का सपना हो रहा है पूरा

आरके सिन्हा ने कहा- बिहार में गरीब मेघावी बच्चों का IIT जाने का सपना हो रहा है पूरा

पटना : बिहार में गरीब मेघावी बच्चों का आईआईटी जाने का सपना हो रहा है। पूरा बिहार में अवसर कोचिंग के तहत गरीब छात्र और छात्राओं को आईआईटी में उड़ान लगाने का जिम्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिंह ने उठाया है। पटना में अवसर ट्रस्ट रजिस्टर छात्रों के लिए विशेष अवसर प्रदान करता है जो बच्चे आगे पढ़ना चाहते हैं। गरीबी के कारण आईआईटी और एनआईटी जैसी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाते हैं उनको अवसर ट्रस्ट मौका देता है।

इस बार अवसर ट्रस्ट के बच्चों ने जेई एडवांस परीक्षा में अपना परचम लहराया है। 13 में से आठ छात्रों ने जबरदस्त सफलता पाई है। जिसमें पटना के खुसरूपुर के रहने वाला आदित्य रंजन को ऑल इंडिया रैंक 128 मिला है जबकि दरभंगा के रहने वाले शुभम कृष्ण ने ऑल इंडिया रैंक 254 प्राप्त किया है। अवसर कोचिंग के तहत जेई एडवांस्ड में सफलता पाने वाला छात्र विशाखा कुमारी, आर्यन कुमार, अभय कुमार, शिवम कुमार, शिवांश कुमार और कुणाल शर्मा शामिल है।

यह भी पढ़े : बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: