Highlights
Desk: माता वैष्णो देवी यात्रा पर एक बार फिर खराब मौसम का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद श्राइन बोर्ड ने 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला लिया है। श्राइन बोर्ड ने बताया कि भारी बारिश, तेज हवाओं और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए यह निर्णय भक्तों की सुरक्षा के लिए आवश्यक था। इस अवधि में यात्रा मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा।
जरूरत पड़ी तो अवधि बढ़ाई जाएगी :
अधिकारियों ने कहा है कि यदि 7 अक्टूबर तक मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो यात्रा स्थगन की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
पिछली आपदा में हुई थी श्रद्धालुओं की मौत :
श्राइन बोर्ड ने यह कदम पिछली आपदा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। 26 अगस्त 2025 को अर्धकुवारी के पास हुए भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मौत और 22 अन्य घायल हुए थे। उस समय यात्रा मार्ग पर व्यापक क्षति हुई थी और प्रशासन को यात्रा रोकनी पड़ी थी।
वैष्णो देवी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि :
इस बार भी हजारों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी यात्रा की तैयारी में थे, लेकिन बोर्ड ने स्पष्ट किया कि किसी भी श्रद्धालु की जान जोखिम में नहीं डाली जाएगी। मौसम सामान्य होते ही यात्रा दोबारा शुरू कर दी जाएगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे श्राइन बोर्ड की वेबसाइट और हेल्पलाइन से नियमित जानकारी लेते रहें तथा बिना आधिकारिक अनुमति के यात्रा मार्ग पर न जाएं।