मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को सुबह सुबह गोली मार दिया। मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है। घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। इस जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं परिजनों में भी चित्कार मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह जिले के नगर थाना क्षेत्र के महाराजी पोखर के निवासी मो. फिरोज का 27 वर्षीय पुत्र मो अफरोज प्रतिदिन की तरह अपने दुकान जा रहा था। मो. फिरोज का गौशाला में मटन की दुकान है। दुकान जाने के क्रम में रास्ते में बाइक सवार दो अपराधी आया और फिरोज को गोली मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस मामले की जानकारी मिठनपुरा थाना की पुलिस को दी गई। सूचना के बाद एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित थानाअध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद अफरोज के परिजन काफी आक्रोशित हो गए। परिजन और स्थानीय लोगों ने नकूलवा चौक को जाम कर दिया और आगजनी कर जमकर बवाल काटा। साथ ही आगजनी कर प्रशासन के विरोध जमकर नारेबाजी किया।
इस मामले की जानकारी के बाद से मौके पहुंचे एएसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि बाइक सवार होकर पहुंचे दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा मो. अफरोज नामक युवक की हत्या कर दी गई है। अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
संतोष कुमार की रिपोर्ट