मोकामा : रेल पुलिस और आरपीएफ की संवेदनहीनता एक बार फिर उजागर हुई है। इस संवेदनहीनता के कारण एक युवक लगभग दो घंटे तक मोकामा आरपीएफ पोस्ट पर तड़पता रहा। मगर रेल पुलिस और आरपीएफ आपस में ही युवक को अस्पताल भेजने के सवाल पर लड़ती रही। संवेदनहीनता का यह दुःखद मामला मोकामा रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर तीन आरपीएफ पोस्ट का है।
बताया जा रहा है कि सूचना पाकर मोकामा आरपीएफ ने गंभीर रुप से तड़प रहे एक युवक को हिमगिरी एक्स्प्रेस से मोकामा स्टेशन उतार तो दिया, लेकिन अस्पताल भेजने की बजाय युवक को प्लेटफार्म पर मरने के लिए छोड़ दिया। युवक के सिर से लगातार रक्त का रिसाव हो रहा था और सफेद शर्ट खून से लाल हो गया।
यह भी देखें :
इधर, स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार मोलदियार और मीडिया कर्मी की सक्रियता से आखिरकार रेल पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा। स्टेशन पर युवक को तड़पता देख यात्री का भी कलेजा फट गया, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा के जिम्मेवार वर्दीधारी अपने दामन पर कलंक का टीका चस्पा कर पीठ थपथपाने में जुटे रहे।
यह भी पढ़े : जेल से रिहा हुए अनंत सिंह, कहा- बाहर आकर लग रहा है अच्छा
विकाश कुमार की रिपोर्ट