दिल्लीः राष्ट्रपति भवन में आयोजित 51वें राज्यपाल सम्मेलन में राज्यपाल रमेश बैस ने शिरकत की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने समापन भाषण में राज्यपाल रमेश बैस का विशेष रूप से जिक्र किया. उन्होंने राज्यपाल द्वारा राज भवन में सौर ऊर्जा की दिशा में किये जा रहे कार्यों की सराहना की. वहीं इस सम्मेलन में राज्यपाल ने अपने भाषण में बताया कि झारखंड राज्य में सरना धर्म कोड लागू करने की निरंतर मांग उठ रही है. इस संदर्भ में कई प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिल चुके हैं. हालाँकि आधिकारिक रूप से यह मामला अभी मेरे समक्ष नहीं आया है.
राज्यपाल ने वर्तमान सरकार की क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल की पूर्व सहमति और बिना स्वीकृति के ही टीएसी (TAC) के गठन और सदस्यों की नियुक्ति में राज्यपाल की शक्तियां समाप्त कर दी गई. उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका के मेयर और अध्यक्ष के अधिकारों को भी सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया. इस सबंध में मैं विधिक राय ले रहा हूँ. राज्यपाल ने बताया कि झारखंड लोक सेवा आयोग ने विश्वविद्यालयों में वर्ष 2008 के बाद कोई भर्ती नहीं की है. विश्वविद्यालय सिर्फ 30% शिक्षकों की क्षमता पर ही कार्य कर रहे हैं.