कुशेश्वर स्थान (एससी) सुरक्षित सीट बना क्षेत्र की जनता की परेशानी का सबब, स्थानीय विधायक को लेकर जनता में है खासी नाराजगी
दरभंगा : बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं जहां बिहार सरकार विकास को लेकर तरह तरह के दावे कर रहे हैं। वहीं जिला मुख्यालय से लगभग सौ किलोमीटर दूर कुशेश्वर-स्थान विधानसभा आज भी विकास की बाट जोह रहा है। 2008 के परिसीमन के बाद इसे आरक्षित सीट घोषित कर दिया गया। जनता दल के शशि भूषण हजारी यहां से पहली बार विधायक चुने गए थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई सालों से एक ही परिवार का विधायक चुनकर आते हैं लेकिन यहां के हाल में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सुरक्षित सीट बना जी का जंजाल, खानदानी सीट बना लापरवाही का कारण
दरअसल, कुशेश्वर-स्थान विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित सीट है। इससे पहले यहां से शशि भूषण हजारी विधायक हुआ करते थे। लेकिन उनके मरणोपरांत उनके पुत्र अमन भूषण हजारी वर्तमान में यहां से विधायक हैं। स्थानीय रामेश्वर पासवान बताते हैं कि अभी जो वर्तमान विधायक हैं उससे बहुत उम्मीद थी लेकिन जीतने के बाद वह कभी लौटकर नहीं आए, न ही हम लोगों से कभी मिले। हमलोग एक बेहतर कैंडिडेट चाहते हैं जो काम करें। उनका कहना है कि यहां एक ही खानदान के लोग विधायक बनते हैं और जीतने के बाद फिर पलट कर नहीं आते हैं। इस विधानसभा में रोड की सबसे बड़ी समस्या है। पुल पुलिया की भी यहां पर समस्या बनी हुई है।
धार्मिक आस्था का केन्द्र है विधानसभा स्थित बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर
ज्ञात हो कि कुशेश्वर-स्थान को मिथिला क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक केंद्र माना जाता है। यहां स्थित बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर प्राचीन शिव धाम है। जिसके बारे में मान्यता है कि इसकी स्थापना भगवान राम के पुत्र कुश ने की थी। मंदिर का संबंध महाराज कुशध्वज से भी जोड़ा जाता है। सावन महीने में यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर परिसर में पवित्र चंद्रकूप कुआं है और यह तीन नदियों के संगम पर स्थित है। इस कारण यहां साल के छह घंटे बाढ़ जैसी स्थिति बनी रहती है। ऐसे में लोगों का एकमात्र साधन नाव ही होता है जिसके भरोसे लोगों की जिंदगी कटती है।
यह भी देखें :
वर्तमान विधायक को लेकर यहां के लोगों में है खासी नाराजगी
आपको बता दें कि यहां के युवाओं की मांग है कि कैंडिडेट ऐसा हो जो समाज का विकास करे न की अपना विकास करे। क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से निर्णय लें। जिससे मूलभूत अधिकारों के लिए लोगों को परेशानी नही झेलनी पडे़।
यह भी पढ़े : यूट्यूबर के समर्थन में RJD ने दिया महाधरना, मंत्री जीवेश मिश्रा को मंत्री पद से हटाने की मांग…
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights