जमुई: बिहार के जमुई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमुई में एक दंपत्ति को ग्रामीणों ने अर्द्धनग्न कर उनके बाल काट दिए और मुंह पर कालिख पोत कर पूरे गांव में घुमाया। मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है। मामला जमुई के झाझा थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पूर्व एक महिला अपने ही गांव के एक युवक के साथ कहीं चली गई थी और फिर अपने ससुराल लौट आई। महिला के घर लौटने के बाद गांव के कुछ लोगों ने आपस में बैठक की और दोनों को दंडित करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि दोनों ने मिल कर समाज का माहौल गंदा करने की कोशिश की है।
मामले की जानकारी मिल जाने के कारण महिला का प्रेमी भाग निकला जबकि और उसका पति लोगों की पकड़ में आ गए। लोगों ने दंपत्ति को अर्धनग्न कर उसके बाल काट दिए और फिर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान लोगों ने उनका फोटो और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/
यह भी पढ़ें- Patna में छपता है जाली नोट, पुलिस…
जमुई से बी एम भगत की रिपोर्ट
Lady Lady
Lady
Highlights


