हजारीबाग : हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने रविवार को कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का सघन दौरा किया. इस दौरान तीन अति महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की आधारशिला रखी. इसी क्रम में स्थानीय लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए.
विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी पंचायत के ग्रामीण विकास विभाग की राज्य संपोषित योजना अंतर्गत कटकमसांडी बस्ती से उलांज तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस पथ की कुल लम्बाई 1.8 किमी है. इसके निर्माण कार्य की जिम्मेवारी संवेदक सिद्धार्थ शंकर राय को दी गई है. इस पथ का निर्माण कार्य करीब एक करोड़ साढ़े बारह लाख रुपए की राशि से आगामी नवंबर 2022 तक पूर्ण होना सुनिश्चित किया गया है.
इसके बाद विधायक ग्राम पंचायत शाहपुर पहुंचे जहां ग्रामीण विकास विभाग के राज्य संपोषित योजनान्तर्गत शाहपुर से मनार भाया दूधमटिया तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य की आधारशिला नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस पथ की कुल लम्बाई 5.5 किमी है. पथ निर्माण की जवाबदेही जय मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन को दी गई है. इस पथ का रिपेयरिंग आगामी 01 वर्ष के अवधि के भीतर करीब एक करोड़ 54 लाख रुपए की राशि से होगा. तत्पश्चात विधायक मनीष जायसवाल ने ग्राम शाहपुर में ही डीएमएफटी मत अंतर्गत जिला परिषद से क्रियान्वित योजना शाहपुर में बनिया बांध पर पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. इस पुलिया का निर्माण करीब 35 लाख़ रुपए की राशि से होना है. अपने दौरे के क्रम में विधायक मनीष जायसवाल ने जहां हर गांव में लोगों की समस्याएं सुनी और उसके तत्काल निराकरण का भरोसा जताया
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि रघुवर दास की हमारी सरकार में कटकमसांडी क्षेत्र में विकास की बयार बही थी लेकिन वर्तमान हेमंत सरकार में विकास की रफ्तार पूरी तरह थम सी गई है. पिछले डबल इंजन की सरकार में हमारे विधानसभा क्षेत्र में प्रतिवर्ष 50 किलोमीटर सड़क का निर्माण होता था और वर्तमान गठबंधन की सरकार में पिछले 2 वर्षों में हमने 1 इंच भी सड़क नहीं बना पाया. इस सरकार में पहली बार करीब सात किमी सड़क निर्माण कार्य की अनुमति प्राप्त हुई है.
रिपोर्ट : आशीष