New Delhi-सुभदीप सिद्धू मूसेवाला– पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सुभदीप सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. बता दें कि एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ली थी. और आज ही मनसा जिले में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी, हमले में उनके साथ दो अन्य लोग भी घायल हुए थे. घटना के बाद सभी को तुरंत मनसा अस्पताल पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों की टीम ने मूसेवाला को मृत घोषित कर दिया.
सिद्धू मूसेवाला ने दिसंबर 2021 में जॉइन की थी कांग्रेस
सिद्धू सिंह मूसेवाला ने दिसंबर 2021 में कांग्रेस जॉइन की थी. उन्हें तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने जॉइन कराया था. उसके बाद सिद्धू ने मूसेवाला की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करवाई थी. कांग्रेस ने मानसा से सिटिंग विधायक नजर सिंह मनशाहिया का टिकट काटकर मूसेवाला पर भरोसा जताया था. हालांकि चुनाव में मूसेवाला हार गए. उन्हें आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने हराया था. विजय सिंगला ने मूसेवाला को 63,323 वोट से हराया था.
इंस्टाग्राम पर लम्बी फैन फॉलोइंग
सिद्धू मूसेवाला का नाम कई विवादों से भी जुड़ा रहा है. इंस्टाग्राम पर इनकी लम्बी फैन फॉलोइंग है. उन्हें सात मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं. यह और भी अजीब है कि मौत से ठीक 4 दिन पहले उन्होंने आखिरी पोस्ट किया था. उनकी मौत के बाद भाजपा ने सुरक्षा वापस लेने पर पंजाब सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. भाजपा ने उनकी मौत की जिम्मेदार आप पर डालते हुए सवाल खड़ा किया है, कि आखिर किस आधार पर उनकी सुरक्षा वापस ली गयी. इसके साथ ही कांग्रेस ने मूसेवाला की हत्या के लिए भगवंत मान को जिम्मेवार बताया है.
पंजाब सरकार ने सुरक्षा वापस ली
खबर यह भी है कि पिछले कई दिनों से मूसेवाला को पंजाब में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के द्वारा धमकी दी जा रही थी, बावजूद इसके पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली.
शुभदीप सिंह सिद्धू अपने मंचीय नाम सिद्धू मूसेवाला से लोकप्रिय थे.मूसेवाला के पिता भोला सिंह भारतीय सेना से रिटायर्ड है. इसके अलावा उनकी मां चरन कौर मूसेवाला गांव की सरपंच हैं.