बेगूसराय पुलिस एवं STF की संयुक्त कार्रवाई, फर्जी दारोगा गिरफ्तार

बेगूसराय : फर्जी दारोगा गिरफ्तार – बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को बड़ी

सफलता हाथ लगी है। बेगूसराय की पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को

एसटीएफ का बेगूसराय इंचार्ज बताकर दर्जनों लोगों से अब तक ठगी कर चुका था। आरोपी की पहचान

दरभंगा जिला के रहने वाले भावेश चौधरी के रूप में की गई है। आरोपी के पास कई एटीएम कार्ड,

बैंक के पासबुक, पुलिस की वर्दी एवं स्टार भी बरामद किए गए हैं।

बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी भावेश चौधरी महीने में 20 दिन लगभग अपने गृह जिला दरभंगा

में रहता था। 10 दिन बेगूसराय में रहकर पहले लोगों के बारे में पता लगता था। जब किसी के किसी अपराध में

सम्मिलित होने की सूचना प्राप्त होती थी तब फिर यह अपने आप को एसटीएफ का बेगूसराय प्रभारी बताकर

उससे अवैध रुपए की उगाही किया करता था। इसी सूचना के आधार पर बेगूसराय पुलिस के द्वारा भावेश चौधरी

को एक होटल के कमरे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस को भावेश चौधरी के द्वारा लिखित

एक डायरी भी प्राप्त हुई है जिसमें उसने अब तक किन-किन लोगों से ठगी की है इस बात का जिक्र किया गया है।

फिलहाल पुलिस उस डायरी को खंगाल रही हैं तथा डायरी में वर्णित लोगों की पहचान कर पूछताछ करने में जुट गई है।

फर्जी दारोगा गिरफ्तार

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की पूरी छानबीन के बाद जो भी लोग अपराध में लिप्त पाए जाएंगे उन पर भी कार्रवाई की

जाएगी। फिलहाल पुलिस भवेश चौधरी से पूछताछ कर रही है। पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलने की भी उम्मीद

है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन एवं एक बाइक की चाबी भी जब्त की है। प्राप्त जानकारी के

अनुसार आरोपी भावेश चौधरी ने वर्ष 2021 में एसआई का एग्जाम भी दिया था,

लेकिन वह उसमें उत्तीर्ण नहीं हो पाया था।

https://22scope.com/orgy-of-criminals-shot-and-injured-a-young-man-in-begusarai/

मनोहर कुमार सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: