आजादी का अमृत महोत्सव: सरला बिरला परिवार ने निकाली प्रभात फेरी

रांची : आजादी के अमृत महोत्सव पर सरला बिरला परिवार की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई.

जिसमें 3000 से अधिक सदस्य शामिल हुए.

इस दौरान महिलौंग का संपूर्ण वातावरण ‘वंदे मातरम‘ एवं ‘जय हिंद‘ के नारों से गूंजने लगा.

प्रभात फेरी में सरला बिरला पब्लिक स्कूल, सरला बिरला यूनिवर्सिटी,

महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लिनिकल टेक्नोलॉजी और

सरला बिरला सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ सम्मिलित हुए.

सभी लोग तिरंगा लहराते हुए सभी देशभक्ति गीत गा रहे थे.

जिससे पूरे वातावरण में उत्साह और जोश भर गया.

वहीं उपस्थित जनसमूह देशभक्ति में डूब गये.

प्रभात फेरी में बड़ी संख्या लोग हुए शामिल

कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ. प्रदीप वर्मा ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि जोश और उत्साह के कारण ही प्रभात फेरी सफलतापूर्वक संपन्न हो सका. प्राचार्य परमजीत कौर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में पूरे उत्साह एवं जोश के साथ छात्रों का शामिल होना एक आनंदपूर्ण क्षण है. छात्रों ने पूरे राष्ट्र को यह संदेश दिया कि आजादी मूल्यवान है, जिसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.

15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

बता दें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गई है, जो 15 अगस्त तक चलेगा. भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में तिरंगे को घर-घर तक पहुंचाने और फहराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने वाला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू हुआ.

देश मना रहा आजादी की 75वीं वर्षगांठ

भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है और ये अब अंतिम रूप में है. इस बीच आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत होगी. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए सरकार ‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन चला रही है. आज से लोग अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा फहराएंगे.

हर घर तिरंगा फहराने की अपील

सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी लोगों से अपने-अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में डाक विभाग भी राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री कर अहम रोल निभा रहा है.

Share with family and friends: