Thursday, August 7, 2025

Related Posts

“पड़ोसी का घर गिरवाने चले थे, खुद का ही निकला अवैध!” — हाईकोर्ट में सचिन टोप्पो फंसे

रांची: रांची के पीपी कंपाउंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपने पड़ोसी के घर को अवैध बताकर कोर्ट में याचिका दाखिल की — लेकिन मामला ऐसा पलटा कि खुद याचिकाकर्ता के घर की वैधता पर ही सवाल खड़े हो गए!

सचिन टोप्पो ने की थी शिकायत… पर खुद फंस गए!
सचिन टोप्पो ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने पड़ोसी रिंकू दास के घर को अवैध बताकर उसे तोड़ने की मांग की थी। अदालत ने इस पर सुनवाई करते हुए एक चौंकाने वाला मोड़ ला दिया — कोर्ट ने कहा, “पहले खुद याचिकाकर्ता के घर की जांच होनी चाहिए।”

नगर निगम पहुंचा मौके पर, खुली पोल
रांची नगर निगम की टीम जब जांच के लिए पीपी कंपाउंड पहुंची, तो पाया कि सचिन टोप्पो का अपना घर भी बिना नक्शा स्वीकृति के बना हुआ है। एक मंजिला एसबेस्टस की छत वाला घर मिला, जिसके लिए न तो नक्शा मिला, न ही कोई वैध दस्तावेज।

नोटिस जारी, दो दिन की मोहलत
नगर निगम ने टोप्पो को नोटिस जारी कर दो दिन में नक्शा और दस्तावेज पेश करने को कहा है। यदि समय पर कागजात नहीं दिए गए, तो अवैध निर्माण का केस दर्ज किया जाएगा।

और पड़ोसी का क्या हुआ?
जिस रिंकू दास के खिलाफ टोप्पो ने शिकायत की थी, वह भी बिना नक्शा के ही निर्माण कर रहा है। जांच में रिंकू दास ने भी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया। उसे भी नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे गए हैं।

पीछे की कहानी — जमीन विवाद
नगर निगम की टीम की पूछताछ में सामने आया कि यह पूरा मामला जमीन की दावेदारी से जुड़ा है। रिंकू जिस प्लॉट पर निर्माण कर रहा है, उस पर टोप्पो भी अपना दावा कर रहा है। यही वजह थी कि उसने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

अदालत ने क्या कहा?
हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर ने सुनवाई के दौरान मौखिक टिप्पणी में कहा –

“घर किसी भी व्यक्ति के जीवन की आवश्यकता और सपना होता है। कोई भी अपने खून-पसीने की कमाई से छोटा-सा आशियाना बनाता है। ऐसे में अगर कोई उसका घर तुड़वाना चाहता है, तो इसके पीछे का कारण भी गंभीरता से समझना होगा।”

अब अदालत ने नगर निगम को निर्देश दिया है कि दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe