पटना : देश सहित बिहार की राजधानी पटना में भी कोरोना के रोज नए मरीज मिल रहे हैं। कोरोना वायरस एक बार फिर देश में तेजी से फैल रहा है। देश में कोविड 19 के एक्टिव केस चार हजार तक पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के एक्टिव केस से जुड़ी जानकारी साझा की है। मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, अबतक देश में कोरोना के कुल 3961 एक्टिव केस मिल चुके हैं। वहीं राजधानी पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।
यह भी पढ़े : IGIMS में डॉक्टर सहित मिले 4 कोरोना के नए मरीज, पटना में कुल 21
यह भी देखें :