Gumla: डुमरी प्रखंड अंतर्गत करनी पंचायत के सुवाली गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां खेत में लगे मोटर को चालू करने गए लगभग 60 वर्षीय सुभान उरांव की विद्युत करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद सुभान उरांव के परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल है।
Gumla: करंट लगने से वृद्ध की मौत
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुभान उरांव सुबह अपने खेत में बने कुएं पर लगे पंपसेट (मोटर) को चालू करने गए थे। उसी दौरान वे बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें तेज झटका लगा और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
Gumla: घटना से परिवार में पसरा मातम
काफी देर तक जब सुभान उरांव घर वापस नहीं लौटे, तो परिजन उन्हें खोजने के लिए निकले। कुएं के पास पहुंचने पर उन्होंने सुभान उरांव का शव पड़ा हुआ पाया, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना तुरंत डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार को दी गई। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है।
सुंदरम केशरी की रिपोर्ट
Highlights