रांची : राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को कडरू रोड स्थित पंजाबी भवन में हुई. बैठक में राष्ट्रीय कमेटी के पदधारी, कार्यकारिणी के सदस्य समेत समाज के अन्य लोग शामिल हुए. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन लाल आजमानी ने बताया कि महामारी कोरोना काल को लेकर संगठन की पूर्व में होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई थी. साथ में बैठक में संगठन के विस्तार, समाज की एकजुटता समेत अन्य मसलों पर चर्चा होगी. हमारा समाज हाथ बढ़ाने के विश्वास के साथ समाजसेवा में जुटा हुआ है.
रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा