अपराधियों का तांडव जारी, बाइक सवार युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

अपराधियों का तांडव जारी, बाइक सवार युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

नवादा : बिहार में नए डीजीपी के आने के बाद भी अपराधियों के मनोबल में किसी तरह की कमी नहीं दिख रही है। अपराधियों का मनोबल उसी तरह बढ़ा हुआ है। अपराधियों के हौसले को देखकर ऐसा लगता है मानो पुलिस का डर उनमें खत्म हो गया है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इस बार अपराधियों ने नवादा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां बाइक सवार युवक को देरशाम गोली मार दी है। गोली लगने से युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। घटना वारसलीगंज थाना क्षेत्र के बागी गांव के पास की है।

आपको बता दें कि जहां दो अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी। गोली युवक के जांघ में जा लगी। जांघ में गोली लगने के कारण वो सड़क किनारे गिर गया। युवक ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक को किसने गोली मारी और गोली मारने का कारण क्या था। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है।

यह भी देखें :

बालू माफिया बेलगाम, मुखबिरी के आरोप में युवक पर चलाई गोली, इलाके में दहशत

नवादा जिले में बालू माफिया का आतंक बरकरार है। एक बार फिर अपना आतंक दिखाया है। शुक्रवार की सुबह हिसुआ थाना क्षेत्र के लटावर गांव में अखिलेश सिंह बालू माफिया के द्वारा गोलीबारी की गयी। गोलीबारी का वीडियो ग्रामीणों द्वारा वायरल किया गया है। बताया जाता है कि गुरुवार को बालू माफिया अखिलेश सिंह की चार ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद अखिलेश सिंह को पता चला कि गांव के ही नीतीश कुमार नामक युवक के द्वारा पुलिस की मुखबरी करता है। जिसके बाद नीतीश कुमार के घर पर पहुंच कर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई।

बालू माफिया बेलगाम, मुखबिरी के आरोप में युवक पर चलाई गोली, इलाके में दहशत

यह भी पढ़े : उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में बरामद की कफ सिरप

अनिल कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: