PATNA: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार जिस पार्टी के साथ जाएंगे वो पार्टी हारेगी. जनता उसका साथ कभी नहीं देगी. बीजेपी में कभी भी नीतीश कुमार की एंट्री नहीं है. सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि 2024 और 2025 में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी. बीजेपी 2024 में 40 सीट जीतेगी.
Highlights

नीतीश कुमार बने हैं मौनी बाबाः सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि 2013 के बाद जब भारतीय जनता पार्टी से पहली बार नीतीश कुमार अलग हुए तब से सिर्फ और सिर्फ सरकार बचाने का काम वो बिहार में कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा जनता दल यूनाइटेड के नेता कह रहे हैं शहर को कर्बला बना देंगे और कोई कार्यवाही नहीं हो रही, एक तरफ हिंदू के भगवान रामचरितमानस पर प्रश्न उठाने का काम बिहार सरकार के मंत्री चंद्रशेखर कर रहे हैं और नीतीश कुमार मौनी बाबा बने हुए हैं.
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के सनातनी आखिर कहां जाएं, सम्राट चौधरी ने कहा छात्रों पर लाठी चली नीतीश कुमार को पता नही, रामचरितमानस पर प्रश्न उठा उन्होंने कहा पता नहीं, बक्सर में किसानों के घर में घुसकर लाठियां चली उनको पता नहीं, कर्बला बनाने का घोषणा उनके पार्टी के नेता कर रहे हैं
उनको पता नहीं, नीतीश कुमार आखिर बिहार के मुख्यमंत्री हैं या फिर नेपाल के.
समता पार्टी को सिर्फ सब्जबाग दिखा रहे नीतीशः सम्राट
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि समता पार्टी बने हुए 28 साल हो गए
और समता पार्टी का वर्कर बूढ़ा हो कर मृत्यु पर जा रहा है
लेकिन नीतीश कुमार सपना दिखाने से पीछे नहीं हट रहे.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को हमने नेता माना था
लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे, उनको जाना था लालटेन छाप में.
2022 में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पटना आए थे
और बीजेपी ने घोषणा की थी कि उनके नेतृत्व में ही लोकसभा
और विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे इसके बाद भी उन्होंने लालटेन को थाम लिया.
रिपोर्ट: राजीव कमल
- दोस्त ने ही करवाई थी Finance कर्मी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
- Katihar पुलिस ने हथियार के साथ 1 को दबोचा
- Barrier कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में…