धनबादः विचाराधीन कैदी सुमित कुमार की इलाज के दौरान पिछले दिनों SNMMCH में मौत हो गई थी
. परिजनों को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कतरास थाने के
दारोगा चंदन कुमार पर कार्रवाई की मांग की. भीम आर्मी के बैनर तले दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष
शाम एसएसपी कार्यालय पहुंचे और दोषी दरोगा पर कार्रवाई की मांग की. परिजनों ने मौत के दिन ही
पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये थे, आज उन्ही परिजनों को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी
के लोगों ने एसएसपी से दरोगा पर कार्रवाई की मांग की.
एएसपी ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
परिजनों और भीम आर्मी से जुड़े नेताओं का आरोप है कि सुमित को पुलिस ने बिना किसी आरोप के गिरफ्तार कर थाने ले गई, जहां लगभग 3 दिनों तक थाने में रखकर टॉर्चर किया गया. मृतक सुमित को पुलिस ने थर्ड डिग्री दी जिससे उसकी हालत खराब हो गई. कतरास थाने की पुलिस ने आनन-फानन में चालान कर जेल भेज दिया. बाद में जेल से उसे इलाज के लिए SNMMCH भेज दिया गया, जहां 1 माह के बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पूरे मामले में परिजनों को अंधेरे में रखा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी परिजनों को नहीं बताई गई. भीम आर्मी को लोगों ने मौत की वजह सकी पिचायी बता रहें हैं. ऐसे में अगर पुलिस ने आरोपी दारोगा पर कार्रवाई नहीं की तो झारखंड में भीम आर्मी के द्वारा जोरदार आंदोलन किया जाएगा. हालांकि एएसपी ने परिजनों और भीम आर्मी को लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
रिपोर्ट- राज कुमार जायसवाल
जेल में कैदी ने फांसी लगा किया खुदकुशी का प्रयास, जानिए किस मामले में है बंद