Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

Barhi : मुखिया से मारपीट – अभियक्तो की गिरफ्तारी को लेकर थाने का हुआ घेराव

Barhi : मुखिया से मारपीट – बीतें दिनों हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडल बाईपास के पास धनवार पंचायत के

मुखिया राजेन्द्र प्रसाद के साथ हुए मारपीट मामले में गिरफ्तारी नही होने पर हजारों की संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचकर

बरही थाना का घेराव किया।

Barhi : मुखिया से मारपीट
मुखिया से मारपीट – अभियक्तो की गिरफ्तारी को लेकर थाने का हुआ घेराव

बता दे कि ग्रामीणों के समर्थन में पंचायत प्रतिनिधि के अलावा सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता

और मुखिया संघ भी बरही थाना पहुंचे।

मुखिया से मारपीट – अभियक्तो की गिरफ्तारी को लेकर थाने का हुआ घेराव

इससे पहले बरही अनुमंडल बायपास के पास से हज़ारों की संख्या में ग्रामीणों ने आक्रोश रैली निकालकर

बरही चौक पहुंचे और बरही चौक से वापस होकर बरही थाना पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।

महिलाओं ने अपने अपने हाथों में आरोपी को गिरफ्तार करों, फर्जी मुकदमा वापस लो, गुंडाराज नही चलेगा

और मुखिया का अपमान नही चलेगा तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

 मुखिया से मारपीट - अभियक्तो की गिरफ्तारी को लेकर थाने का हुआ घेराव
मुखिया से मारपीट – अभियक्तो की गिरफ्तारी को लेकर थाने का हुआ घेराव

ग्रामीणों से वार्ता करते हुए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वरीय

पदाधिकारियों के निर्देश पर न्यायसंगत जो भी कार्रवाई होगी, विधिसम्मत रूप से किया जाएगा।

जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने इंस्पेक्टर से जाकर वार्ता किया।

इंस्पेक्टर से काफी देर तक चली वार्ता के बाद उन्होंने आश्वसत किया कि न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Report : Shashank Shekhar

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe