- फिल्म गिलुआ के प्रीमियर शो पर दर्शकों की उमड़ी भीड़
- गोड्डा की सच्ची घटना पर बनी फिल्म गिलुआ
रांचीः सोमवार की शाम मेन रोड स्थित सुजाता सिनेमा हॉल के मिनिप्लेक्स में झारखंड की बहुचर्चित बाल हिंदी फीचर फिल्म “गिलुआ” का प्रीमियर शो आयोजित किया गया। फिल्म को “झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी” के बैनर तले बनाई गई है, जिसमें अभिनय प्रशिक्षित 35 छात्रों ने न केवल अभिनय किया है बल्कि फिल्म का पूरा प्रोडक्शन भी खुद ही मैनेज किया है, इसी का परिणाम है कि पूरी फिल्म की शूटिंग मात्रा पांच दिनों में खत्म कर ली गई।
गोड्डा की एक सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
फिल्म गोड्डा की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें मुख्य भूमिका निभाई है सात्विक सिन्हा ने, जबकि फिल्म का निर्देशन किया है राजीव सिन्हा ने। मौके पर फिल्म के कलाकारों के अलावा सांसद महुआ मांझी, नंदलाल नायक, संजय रंजन सिंह, दीपक सिन्हा, रोशनी खलखो इत्यादि मौजूद थे, जिन्होंने फिल्म में सभी कलाकारों के काम को खूब सराहा।
फिल्म निर्मात्री ज्योति सिन्हा के मुताबिक इससे पहले गिलुआ गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया और ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा में शामिल हो चुकी है, इसके बाद चंबल इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए बुलावा आ चुका है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म के लिए बनाई गई है, जबकि अगला पड़ाव “राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार” के लिए नॉमिनेट करना है