BPSC के विरोध में प्रदर्शन को किया गया कमजोर, राजद ने सरकार समेत…

पटना: बिहार में BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर हंगामा परीक्षा समाप्ति के बाद भी लगातार जारी है। बीपीएससी परीक्षा रद्द कर दुबारा लिए जाने की मांग को लेकर जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पिछले पांच दिनों से गांधी मैदान में स्थित गांधी मूर्ति के समीप आमरण अनशन पर बैठे थे। प्रशांत किशोर के धरना प्रदर्शन के बीच पांचवें दिन अहले सुबह पुलिस ने गांधी मैदान से प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया।

प्रशांत किशोर की गिरफ़्तारी को लेकर बिहार में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। मामले में राजद प्रदेश कार्यालय में राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रशांत किशोर और बिहार सरकार पर जम कर बरसे। उन्होंने प्रशांत किशोर पर सरकार की योजना को जमीन पर उतारने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी बीपीएससी की परीक्षा दुबारा लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उनके प्रदर्शन को कमजोर कर दिया गया। अभ्यर्थियों को जाति में बांट कर उन्हें लाठी से पिटवाया गया। प्रशांत किशोर को बिहार की जनता जानती है कि वे क्या हैं और उन्होंने जानबूझ कर छात्रों के प्रदर्शन को कमजोर कर दिया। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को तेजस्वी यादव ने भी समर्थन दिया था। तेजस्वी यादव ने नैतिक समर्थन दिया था और उनके बात करने के बाद बीपीएससी का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बन गया था लेकिन प्रशांत किशोर ने उस मुद्दा को कमजोर कर दिया है।

बीपीएससी ने पहले ही साफ शब्दों में कहा कि रीएग्जाम नहीं होगा और अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए एक केंद्र के अभ्यर्थियों की परीक्षा दुबारा ली गई लेकिन उनके आंदोलन को कमजोर कर दिया गया। पूरे मामले में बीपीएससी के साथ ही कोचिंग संस्थान और प्रशांत किशोर को अलग नहीं समझ सकते। बीपीएससी ने कोचिंग संस्थान के संचालकों को बुलाया और बात की फिर पूरे मामले को नॉर्मलाईजेशन के मुद्दे पर भटका दिया गया।

इस मामले की सीबीआई जांच हो तो बीपीएससी के अध्यक्ष जेल चले जायेंगे। सरकार के लोग कहते हैं कि साक्ष्य प्रस्तुत करें, अगर जनता ही इन्वेस्टीगेशन रिपोर्ट देगी और तब सरकार उस पर कार्रवाई करेगी तो फिर सरकार किस बात की। शक्ति यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि इतना बड़ा हंगामा हुआ लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना मुंह तक नहीं खोला।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    पटना के DM ने कहा- प्रतिबंधित क्षेत्र में मनाही के बाद धरना दे रहे थे प्रशांत किशोर, आज कोर्ट में होगी पेशी…

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

BPSC BPSC BPSC BPSC BPSC

BPSC

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img