Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

कांवरिया श्रद्धालु के लिए रेलवे प्रशासन ने भी की है तैयारी, सभी ट्रेनों का 2 से 5 मिनट होता है ठहराव

[iprd_ads count="2"]

भागलपुर/सुल्तानगंज : सावन के महीने में भारी संख्या में कांवरिया श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से सुल्तानगंज पहुंचते हैं। अलग-अलग राज्यों से कांवरिया आते हैं। ऐसे में उनकी सुविधा के लिए रेलवे 22 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें समेत कई ट्रेनें चला रही है जो जसीडीह, भागलपुर, आसनसोल, पटना, सुल्तानगंज, वाराणसी, रांची और जमालपुर से संबंधित है।

कांवरिया श्रद्धालु के लिए रेलवे प्रशासन ने भी की है तैयारी, सभी ट्रेनों का 2 से 5 मिनट होता है ठहराव

सुल्तानगंज स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को 2 मिनट ठहराव दिया गया है

इसके अलावे सुल्तानगंज स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को दो मिनट ठहराव दिया गया है। जो मेल एक्सप्रेस ट्रेनें है जिसका ठहराव दो मिनट था वह पांच मिनट रुक रही है। मालदा डिवीजन के तरफ से कांवड़ियों की सुविधा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। सुल्तानगंज में रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है जहां हर तरह की दवाइयां और ड्रेसिंग की सुविधा है एंबुलेंस उपलब्ध है। डॉक्टर की टीम उपलब्ध है। इसके अलावे सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा द्वार भी लगाए गए हैं।

GRP और RPF की टीमें लगातार भ्रमणशील रह रही है

आपको बता दें कि जीआरपी और आरपीएफ की टीमें लगातार भ्रमणशील रह रही है ताकि कांवड़ियों को परेशानी न हो। इसके अलावे रेलवे ने महिला कांवड़ियों के लिए स्तनपान कक्ष और चेंजिंग रूम के अलावे कांवड़ियों के लिए ठहराव की सुविधा के साथ शौचालय की सुविधा दी है। शुद्ध पेयजल, चार्जिंग सॉकेट की सुविधा दी है। स्टेशन पर लगातार साफ-सफाई करवाई जा रही है। संदिग्ध हो या फिर अवैध गतिविधियों में शामिल लोग हो उसको तुरंत हिरासत में लिया जा रहा है। मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता इसकी मोनिटरिंग कर रहे है।

यह भी देखें :

कोलकाता के गार्डनरीज के 24 श्रद्धालु कांवरिया सुल्तानगंज पहुंचे

कोलकाता के गार्डनरीज के 24 श्रद्धालु कांवरिया सुल्तानगंज पहुंचे। इनकी कांवड़ अद्भुत और भव्य जो शिव पार्वती की प्रतिमा के साथ कांवर तैयार किया। ये भव्य कांवर हावडा से ही बनवा कर रेल मार्ग के रास्ते सुल्तानगंज पहुंचे थे। कांवरियों ने बताथा कि पिछले तीन सालों से ऐसे ही भगवान शिव की प्रतिमा बनाकर चलते हैं। पिछले वर्ष सावन में इन्होंने भगवान शिव को दूल्हा बनाकर लेकर चले थे। वहीं इस वर्ष माता पार्वती और शिव की प्रतिमा बनाकर बाबाधाम को जाएंगे। वहीं आकाश साह जो इस कांवड़ पालकी के और 24 टोले के संचालक हैं। बताते हैं कि ये पालकी कांवड़ बनाने में करीब डेढ़ लाख रुपए लागत लगते प्रतिमा भी भव्य और अद्भुत होती है। प्रतिमा में भगवान शिव पार्वती के साथ नंदी और माता पार्वती की सवारी शेर की प्रतिमा भी है। श्रद्धालु कांवरिया देख भाव विभोर है। ये आकर्षक प्रतिमा कांवर हर श्रद्धालुओं को अपनी तरफ ध्यान खींच रहा था।

कांवरिया श्रद्धालु के लिए रेलवे प्रशासन ने भी की है तैयारी, सभी ट्रेनों का 2 से 5 मिनट होता है ठहराव

कहते हैं कि बाबा सबकी मनोकामना पूरी करते हैं

वहीं कहा जाता है कि बाबा सबकी मनोकामना पूरी करते हैं। ऐसे में नेपाल के एक ऐसे दंपति जिनका मनोकामना पूर्ण होने कांवरिया पथ पर कॉरपेट बिछाया ताकि कांवरिया के पांव में कंकड़ ना चुभे। दरअसल, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम में श्रावणी मेला के छठे दिन नेपाल के महिला कांवरिया सूनिता देवी ने अपने पुत्र एवं पुत्री के डाक्टर बनने की खूशी में कांवरियों की सुविधा को लेकर कॉरपेट बिछाया। मौके पर नेपाल के महिला कांवरिया सूनिता देवी ने बताया कि अपने सरकारी नर्स में कार्यरत हूं और अपने पुत्र एवं पुत्री के डाक्टर बनने की खूशी में कांवरिया मार्ग में कांवरियों की सुविधा के लिए कॉरपेट बिछा रहा हूं। हमारे पुत्र डाक्टर प्रशांत यादव एवं पुत्री सूशमिता यादव भी होकिंग जोन्स अमेरिका में डाक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

कांवरिया श्रद्धालु के लिए रेलवे प्रशासन ने भी की है तैयारी, सभी ट्रेनों का 2 से 5 मिनट होता है ठहराव

यह भी पढ़े : बिहार के जिलों में सावन की पहली सोमवारी के दिन उमड़ा जनसैलाब, बाबा गरीबनाथ धाम में भी जलाभिषेक…

राजीव रंजन और श्वेतांबर कुमार झा की रिपोर्ट