Thursday, July 31, 2025

Related Posts

सूबे में आफत की बारिश! मौसम विभाग का इन जिलों में अलर्ट

पटना : बिहार में इन दिनों प्री-मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में और दक्षिण बिहार के भी कई जिलों में लगातार बारिश दर्ज की जा रही है। पटना मौसम विभाग की तरफ से आज यानी बुधवार को राज्य के सभी जिलों में बादल छाए रहने के साथ-साथ कई जिलों में बारिश, गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि बिहार सहित पटना में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में धूप तो रात में ठंडी हवा चलती हुई दिखाई दे रही है।

सूबे में आफत की बारिश! मौसम विभाग का इन जिलों में अलर्ट

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, आज उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के पूर्वी इलाकों सहित 17 जिलों में तेज हवा (50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा), बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की बड़ी चेतावनी दी गई है। इन 17 जिलों में तीन जिले- पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। जबकि शिवहर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में आज सुबह 5:33 बजे से 9:04 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी देखें :

इन जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट जारी

वहीं इन जिलों के अधिकांश हिस्सों में ओलावृष्टि, तेज हवा (50 से 60 किमी प्रति घंटा) और अधिक बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, खगड़िया, जमुई, मुंगेर और बांका जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें तेज हवा (50 से 60 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की चेतावनी दी गई है। इन 17 जिलों के अलावा समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में भी सुबह से वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कुछ जगहों पर छाए रहेंगे बादल

हालांकि मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इन जिलों के अलावा उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों और दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की या मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं तेज हवा और वज्रपात की संभावना बनी हुई है। जिन जिलों में बारिश की संभावना नहीं है, वहां तापमान में हल्की वृद्धि देखी जा सकती है। अगले पांच दिनों तक राज्य के तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। केवल एक से दो डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जहां बारिश नहीं होगी, वहां तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है।

यह भी पढ़े : झारखंड में आंधी-बारिश से तबाही: रांची में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त; 22 मई तक अलर्ट जारी

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe