मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आ रही है। यह घटना मोतिहारी के सरकारी अस्पताल का पोल खोलकर रख देगी। मोतिहारी से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां पर सरकारी अस्पताल में जमीन पर सुलाकर एक प्रसूता का प्रसव करवाने का वीडियो सामने आया है। अभी कुछ ही दिन पहले मोतिहारी के सदर अस्पताल में मोबाइल और टार्च की रौशनी में एक प्रसूता का प्रसव करवाने का वीडियो सामने आया था और आज रक्सौल के अनुमंडलीय अस्पताल का यह वीडियो सामने आया है।
बता दें कि महिला वार्ड में एक प्रसूता प्रसव पीड़ा से जब ग्रसित हो गई तो उन्हें अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ले जाने की बजाए प्रसूता को वार्ड में जमीन पर ही सुला दिया गया और प्रसव करवाया जाने लगा। दरअसल, रक्सौल का अनुमंडलीय अस्पताल बिहार का पहला अस्पताल है। जिसका पूरा परिसर पूरी तरह से वातानुकूलित है यानी कि एसी की पूरी व्यवस्था है भवन भी शानदार है। पर अस्पताल के अंदर की हकीकत कुछ ऐसी है कि जो बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को मुंह चिढ़ाती है। अस्पताल के कार्यवाहक प्रभारी इस पूरी घटना से खुद को अनभिज्ञ बताते है।
राजीव रंजन की रिपोर्ट