उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, कई योजनाओं की जानकारी ली, दिए कई निर्देश

गुमला: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, अस्पताल प्रबंधन समिति एवं स्वास्थ्य से जुड़े टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने स्वस्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने टीबी मुक्त अभियान, एनीमिया मुक्त, कुपोषण, मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस, ब्लाइंडनेस कंट्रोल, नेशनल हेल्थ प्रोग्राम, मेटर्नल हेल्थ, जिले में संचालित सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों की जानकारी, एडोलेसेंट हेल्थ, आयुष्मान कार्ड तथा फैमिली प्लानिंग आदि से जुड़े चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं स्वास्थ्य से जुड़े इन सभी मुख्य योजनाओं की उपायुक्त ने समीक्षा की।
इस दौरान बैठक में एसडीओ सदर, सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी एवं कर्मी तथा टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारी मौजूद रहें।

गर्भवती महिलाओं का ANC 1 एवं ANC 4 का चेकअप है सबसे महत्वपूर्ण

मेटर्नल हेल्थ के संबंध में उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के ANC 1 एवं ANC 4 चेकअप का ऑनलाइन अनमोल ऐप के माध्यम से डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया। साथ ही जो महिलाएं आस पास के जिलों में जाकर अपना ANC 4 का चेकअप करवा रहीं है उसका भी डाटा अन्य जिलों से समन्वय स्थापित कर लेने की बात कही। इस दिशा में सभी स्वास्थ्य सहिया, एएनएम जीएनएम आदि को एक्टिव रूप से काम करने का निर्देश दिया एवं शत प्रतिशत महिलाओं का एएनसी चेकअप करवाना सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का ANC चेकअप करवाना उनके स्वास्थ्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, नजर अंदाज करने पर बच्चे एवं माता के शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ने की संभावना हो सकती है।

आंगनबाड़ी के बच्चों का ग्रोथ चार्ट को करें मॉनिटर: उपायुक्त

वहीं एनीमिया एवं कुपोषण को लेकर उपायुक्त ने सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी स्तरों पर बच्चियों का जांच एवं दवा का वितरण नियमित रूप से करवाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी में बच्चों के ग्रोथ चाट पर भी खासा नजर रखने की बात कही। टीबी मुक्त को लेकर उपायुक्त ने युद्ध स्तर पर जांच कराने का निर्देश दिया।

आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया

इस दौरान नए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर उन्होंने सभी राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया , एवं कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही। जिसके लिए उन्होंने 1 सप्ताह का समय दिया। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत उपायुक्त ने न्यूज पेपर एवं अन्य माध्यमों से गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को चिन्हित करते हुए उन्हें योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने नियमित रूप से ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का दिया निर्देश

अस्पताल प्रबंधन समिति अंतर्गत उन्होंने ब्लड बैंक की व्यवस्था के विषय में जानकारी ली एवं नियमित ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने एंबुलेंस की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। सदर अस्पताल में ई- औषधि के स्टेटस अर्थात अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों की सूची को डिसप्ले करने का निर्देश दिया।

टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा

जिले में टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा डिजिटल x ray मशीन एवं सिटी स्कैन मशीन लगाया जा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच MoU par भी हस्ताक्षर किया गया था। उक्त मशीनों को जिले में लेकर आने के लिए कई स्तरों पर कागजी कार्य को पूर्ण करने की आवश्यकता है जिसके विषय में टाटा स्टील फाउंडेशन की टीम ने उपायुक्त को अवगत करवाया।जिसपर उपायुक्त ने इस पूरे कागजी प्रक्रिया के लिए जानकर व्यक्ति का चयन किया एवं अविलंब मशीन इंस्टालेशन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा जिले में मानसी योजना के विषय में भी जानकारी दी गई। जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही इसका मॉनिटर भी करते रहने की बात कही।

Share with family and friends: